Best seo friendly article kaise likhe जो 1st position पर रैंक करें ? क्या आप भी जानना चाहते हैं ? अगर आप अपने Article में सभी SEO techniques का इस्तेमाल करके देख चुके हो और फिर भी आपको Results नहीं मिल रहा है तो आपको इसका 100% solution इस post में मिलेगा |
"मेरे 5-6 पोस्ट Google के पहले पेज पर तथा 2-3 पोस्ट 2nd page पर rank कर रहे हैं | " उसी के आधार पर मैं आपको बताउगा कि एक seo friendly blog post कैसे लिखें | अगर आप मेरे द्वारा बताए गये प्रत्येक step पर काम करते हैं तो आपका पोस्ट google में जरूर rank करेगा |
इसलिए आपको बारिकी से समझना जरूरी है कि " SEO friendly article या Blog post कैसे लिखे " जो बहुत कम समय में सभी सर्च इंजन पर रैंक करने लगे । हम आपको हमारे स्वयं द्वारा इस्तेमाल किये गये तरीके बताने वाले हैं |
आप एक नये ब्लाॅगर है तो आपके मन में सवाल आता होगा कि ऐसा article कैसे लिखे जो गुगल के पहले पेज पर रैक कर जाए , जिससे हमें अच्छा traffic मिले और अच्छी earnings हो सके |
हम आपको एक - एक point को समझाते हुए बताएँगे कि Google के पहले पेज पर Rank करानेे के लिए "Seo friendly article या Blog post कैसे लिखे ? और article लिखते समय होने वाली कुछ गलतियों से कैसे बचें ।
seo friendly article लिखने के लिए आपको प्रमुख 12 points को ध्यान में रखना होगा, जिनके बारे में इस post में विस्तार से बताया गया है | अगर आप सिर्फ इन 12 points को ध्यान में रखते हुए अपना blog पोस्ट लिखते हो तो हम आपको गारंटी देते हैं कि आपका blog पोस्ट जरूर rank करेगा |
Content
- keyword research करें
- Post का Format बनाएं
- Blog post का Title कैसे लिखें
- Permalink कैसे लिखें
- Meta Description
- Meta Description कैसे लिखें
- 1st paragraph कैसे लिखे
- Headings का सही इस्तेमाल
- Linking कैसे करें
- Images seo कैसे करें
- Grammar mistakes ना करें
- अन्य rank हो रही पोस्ट का विश्लेषण करें
SEO friendly Article / Blog Post कैसे लिखे
New blogger दिन रात इसी कोशिश में लगा रहता कि कैसे भी करके उसका Blog rank कर जाए , लेकिन जानकारी के अभाव के कारण नए bloggers का blog post rank नहीं कर पाता |
वो सोचता है कि मेरा article search engine में rank कर जाये और अच्छा traffic ले पाये । जिससे Blog की Growth हो और Blog से अच्छी Earning हो |
वो सोचता है कि मेरा article search engine में rank कर जाये और अच्छा traffic ले पाये । जिससे Blog की Growth हो और Blog से अच्छी Earning हो |
इस post को पढने के बाद आप proper seo friendly article या blog post लिखना सीख जाएंगे , फिर आप अपनी website के post को आसानी से Google में rank करा पाएँगे ।
अगर आप हमारे tips अच्छे से अपने blog post में apply करते है तो बहुत कम समय में आपको Result मिलने शुरू हो जाएगा | Article लिखना शुरू करने से पहले आपको अच्छे से keyword Research करना है ।
अगर आप हमारे tips अच्छे से अपने blog post में apply करते है तो बहुत कम समय में आपको Result मिलने शुरू हो जाएगा | Article लिखना शुरू करने से पहले आपको अच्छे से keyword Research करना है ।
अगर आप पहले से keyword research के बारे में जानते हैं तो ये point skip करके , इसके बाद के points पढ़ सकते हैं | Keyword research करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपको कोनसे keywords पर अपने Article या पोस्ट को Rank करवाना है ।
इन keywords को ध्यान में रखते हुए हम एक अच्छा सा seo friendly blog post लिख सकते हैं । Keyword research से आपको अपने Article के लिए कुछ keywords मिलेंगे जो SEO Friendly article लिखने में महत्वपूर्ण होंगे ।
इसे भी पढ़े
1. keyword research क्या होता है और keyword research कैसे करें
ये बहुत बडा टाॅपिक है है इस पर एक पुरा आर्टिकल बन सकता है । लेकिन हम आपको कुछ basic चीजे बताते है । इससे आपको समझ आएगा seo friendly blog post लिखने के लिए keyword research क््यों जरूरी है ?
जैसे मान लो आप कोई रैसिपी पर आर्टिकल लिख रहे हो कि " पकोड़ा करि कैसे बनाए " । इसमें पकोड़ा करि आपका मुख्य keyword होगा ।
अब आप इस keyword को गुगल सर्च में type करें , गुगल आपके सामने इससे सम्बन्धित 4 , 5 विकल्प दिखायेगा ।
जैसे मान लो आप कोई रैसिपी पर आर्टिकल लिख रहे हो कि " पकोड़ा करि कैसे बनाए " । इसमें पकोड़ा करि आपका मुख्य keyword होगा ।
अब आप इस keyword को गुगल सर्च में type करें , गुगल आपके सामने इससे सम्बन्धित 4 , 5 विकल्प दिखायेगा ।
इन विकल्प में से 2,3 ऐसे keyword चुने जो आपके आर्टिकल से सम्बन्ध रखते हो । इन keyword को आप अपने आर्टिकल में जरुर डाले , क्योंकि हम जब भी गुगल में कुछ सर्च करने जाते है , तो Google हमें कुछ विकल्प दिखाता है और हम उन पर क्लिक कर देते है ।
इसी प्रकार अगर आपके आर्टिकल में ऐसे keyword होंगे तो सर्च में जल्दी आयेगा । इसके अलावा आप keyword "आलु करि" पर keyword research करें , इसके लिये कुछ tools है जैसे Google research tool और keyword planner ।
इसी प्रकार अगर आपके आर्टिकल में ऐसे keyword होंगे तो सर्च में जल्दी आयेगा । इसके अलावा आप keyword "आलु करि" पर keyword research करें , इसके लिये कुछ tools है जैसे Google research tool और keyword planner ।
ये tools आपके keyword पर कितना competition है और monthly कितना सर्च होता है और कुछ नये keyword के suggestions देते है ।
Keywords find करने के बाद आपको ये तय करना है कि आपका Focus keyword कोनसा होगा । Focus keyword वह keyword होता है जिसके इर्द गिर्द पूरा Article होता है ।
जैसे: हमारा article " पकोडा करि कैसे बनाये " पर है । तो हमारा short tail Focus keyword " पकोडा करि " होगा और longtail Focus keyword " पकोडा करि कैसे बनाये? " होगा ।
▪ Free keyword research tools
▪ Free keyword research tools
2. Post format बनाएं
Keyword research करने के बाद post format बनाना सबसे महत्वपूर्ण है | post format, post के on page seo में मदद करता है |
एक अच्छा post format user को attract करता है और आपका content समझने में सहायता करता है |
✔ Post format क्या है और कैसे बनाते है ?
Post को users के सामने प्रस्तुत करने का तरीका post का format कहलाता है |
- Post का title क्या होगा ?
- Title में main keyword का कैसे इस्तेमाल करना है |
- 1st पैराग्राफ क्या होगा |
- Post में कितनी Headings होगी, main Heading , Subheading, minor heading क्या होगी ?
- Post में कितनी images होगी, और उसका इस्तेमाल कहाँ कहाँ करना है ?
- Post की length कितनी होगी ?
इन सभी points को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा post format बनाएं |
3. Blog title कैसे लिखें
किसी भी article के seo में title का महत्वपूर्ण योगदान होता है |
Google आपके Blog post के title से ही निर्धारित करता है कि आपकी post किस बारे में है | उसके आधार पर Google आपके post की Rank निर्धारित करता है |
साथ ही blog post का title हि निर्धारित करता है कि आपका post जितने लोगो तक पहुँच रहा है, उनमें से कितने लोग आपके post पर click करेंगे |
ये भी पढें
√ SEO friendly Blog title कैसे लिखे ?
- Title 55 - 60 character का लिखे ।
- Title में एक बार Focus keyword का इस्तेमाल जरुर करें । अगर सम्भव हो तो title के शुरू में Focus keyword डाले ।
- title में Longtail keywords का इस्तेमाल करें ।
- title में power word जरूर डालें, क्योंकि ये title को आकर्षक बनाते हैं । आकर्षक से मेरा मतलब है " eye Catchy "
Power keywords :- New , Free , Best , instant , etc.
- Title को आकर्षक बनाने के लिए आप numbers का भी use कर सकते हैं ।
- Title बिल्कुल simple बनाये ताकि users को देखते ही समझ आ जाए कि आपका ये आर्टिकल किस बारे है ।
- कभी भी click bait title ना लिखे | ऐसा title जिसके बारे में पोस्ट में जानकारी हि नहीं दि गई है click bait title कहलाता है |
- अगर आप article के content से बाहर जाकर click bait title लिखते हैं , तो users आपके आर्टिकल पर ज्यादा समय तक नहीं रहेंगे ।
- जिससे आपके article का Bonus rate बढ़ जाएगा | Bonus rate बढ़ने से आपका आर्टिकल कभी भी रैक नहीं कर पायेगा |
4. Custom Permalink बनाएं
किसी भी आर्टिकल या पोस्ट का complete url उसका permalink कहलाता है । जैसे : https://your-domain/focus-keyword/Automatic बनने वाला permalink बहुत बड़ा और अजीब होता है जो SEO कि नजर से सही नहीं है । इसलिए हमेशा Blog post / article के permalink को custom बनाएं |
- Permalink में Focus keyword अवश्य डालें ।
- Permalink छोटा रखें | ( 50-55 character)
जैसे :-
(सही)
Yourwebsite.com/pkora-kari-kaise-banaye
Yourwebsite.com/pkora-kari-kaise-banaye
(गलत)
Yourwebsite.com/p2eq
5. Meta description / Tags लिखने का सही तरीका
किसी भी post का meta description , title के बाद post का short intro होता है |
Meta Description post के बारे में short विवरण होता है, जिससे Google और user को पता चलता है कि post में क्या क्या बताया गया है और ये पोस्ट किस बारे में है |
√ Meta Description को seo friendly बनाने के लिए ्आवश्यक tips :-
- Meta description में एक बार focus keyword और एक secondary keyword का इस्तेमाल जरुर करें ।
- Meta description 160 शब्दों के अन्दर ही रखें , इससे ज्यादा शब्द ना लिखे ।
- अगर आप meta description costume नहीं डालते है तो meta description में blog post का पहला पैराग्राफ automatic दिखाई देता है ।
- इसलिए आपको custom meta description डालना है, जो आकर्षक हो ।
- meta description में अपने post के बारे में short विवरण लिखें |
- ऐसा attractive title और meta description लिखे जिसको देखते ही user आपके आर्टिकल / post को open कर लें ।
- Google व सभी search engine को चाहिए कि user आपकी जानकारी से satisfy हो जाए |
>> Meta description कैसे डालें :-
अगर आपकी website WordPress पर है , तो आप SEO के लिये जो plugin use करते हो, उसमें आपको meta description डालने का विकल्प मिलता है ।
अगर आपकी वेबसाइट ब्लाॅगर पर है तो meta description डालने का विकल्प on करना होगा ।
ब्लाॅगर में meta description के विकल्प को आॅन करने के लिये »अपना ब्लाॅगर open करें » ब्लाॅगर की सेटिंग्स को खोले » सेटिंग्स में नीचे आपको Search preference मिलेगा इस पर क्लिक करें और यहाँ से Search description को edit पर क्लिक करके enable कर दे ।
6. पहला पैराग्राफ लिखने का सही तरीका
- पोस्ट का पहला पैराग्राफ जिसे हम पोस्ट का intro भी कह सकते हैं | post का intro हमेशा शानदार होना चाहिए जिससे पोस्ट पर आने वाला visitor post से जुड़ जाए और पुरी पोस्ट पढ़े |
- पहले पैराग्राफ में अपने Focus keyword को जरुर डाले । keyword सेट करना जबरदस्ती घुसाना नहीं है |
- पहले पैराग्राफ में वो सब कम शब्दों में बताये जो आप post में बताने वाले हो ।
- अगर ज्यादा से ज्यादा लोग आपके आर्टिकल पर पुरा समय बितायेगें तो गुगल आपके article को युजर के लिये अच्छा मानेंगा। जिससे गुगल आपके article की rank बढ़ा देगा ।
7. Article / Blog post को छोटे paragraph में लिखे
- Blog post हमेशा छोटे - छोटे पैराग्राफ बनाकर लिखे , ताकि readers को पढ़ने और समझने में आसानी हो ।
- छोटे छोटे paragraph होगें तो user पुरा post पढ़ लेगा और उसे पता भी नहीं चलेगा | लोग बड़े बड़े पैराग्राफ पढ़ना पसंद नहीं करते । बड़े पैराग्राफ से लोग जल्दी ऊब जाते हैं ।
- Google भी छोटे पैराग्राफ को user friendly समझता है , इसीलिए छोटे पैराग्राफ के post को Google प्राथमिकता देता है ।
- छोटे छोटे पैराग्राफ से पोस्ट का फॉर्मेट भी अच्छा बनता है | इससे पोस्ट का शानदार लुक आता है |
8. Headings को सही तरीके से डाले
- Blog post में proper Heading और sub headings का इस्तेमाल करें , ताकि user और Google को आपका article समझने में आसानी हो ।
- एक Heading या sub heading में Focus keyword और LSI/related keywords डालें ।
- Heading का इस्तेमाल करने का सही तरीका आप image से समझ सकते हैं ।
- आप अपनी पोस्ट में h1 और h2 tags का अवश्य इस्तेमाल करें |
- अपनी पोस्ट के content को Headings में बांट ले, पोस्ट के कंटेंट को छोटी-छोटी headings में बांट लें जिससे reader को आपकी पोस्ट को समझने में आसानी होगी |
9. images को SEO friendly बनाएं
- अगर आपका blog post 500+ words का हैै तो कम से कम 2 images का इस्तेमाल अवश्य करें ।
- अार्टिकल में छोटे साइज की images डाले , जिससे आर्टिकल क्लिक करने के बाद तुरन्त खुल जाये । इसके लिए आप images को online compressor से compress कर सकते हैं ।
- अगर आपका आर्टिकल open होने में ज्यादा समय ले रहा है , तो उसको सर्च इंजन कम प्राथमिकता देंगे और user भी Article खुलने का इन्तजार नही करेगा । वो back करके चला जायेगा , इससे आपके post का बांउस रेट बढ़ जायेगा ।
- गलती से भी copyrighted images का इस्तेमाल ना करें | हमेशा copyright free images डाले ।
- कुछ ऐसी websites है जो copyright free images देती है | जैसे pixabay, pixels, png tree etc.
- अगर आप copyright images use करते हो तो इसका negative असर आपके आर्टिकल की ranking पर पडेगा । Adsense के Approval पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है ।
- images का SEO करें , इसके लिए images में image tital और alt text डाले ।
- image के title और alt text में भी focus keyword का इस्तेमाल करें ।
- अगर हो सके तो आप आर्टिकल / पोस्ट के बीच में खुद का विडीयों भी लगाये जो आर्टिकल से सम्बधित हो ।
- अगर आर्टिकल में सारणी की आवश्यकता हो तो सारणी डाले । आर्टिकल जितना अच्छे से setup होगा उतना जल्दी rank करेगा ।
10. Article या Blog post लम्बे लिखे
- कम से कम 700 शब्द की Blog post लिखे । आपके आर्टिकल में जितने ज्यादा शब्द होंगे उतना हि अच्छे से आप जानकारी को समझा पायेंगे ।
- Goggle लम्बे Articles को ज्यादा information समझता है और सही भी जब हम किसी जानकारी को गहराई से समझाने जाएगें तो अपने आप पोस्ट की length बढ़ जाएगी |
- अगर आपके Blog post का topic ऐसा है , जिस पर आप ज्यादा नहीं लिख सकते, तो उतना ही लिखे जितने में आप उस topic को अच्छे से समझा सके । article को लम्बा लिखने के लिए फालतू की जानकारी ना लिखे ।
- अगर आप एक नये ब्लाॅगर है तो शुरु में बडे posts लिखना मुश्किल लगेगा , लेकिन अगर आप लिख पाते है तो आपको बहुत फायदा मिलेगा ।
- एक सर्वे की रिपोर्ट से पता चला है कि Google के पहले पेज पर ranked posts में से ज्यादातर पोस्ट 2000+ words के थे |
11. Linking करें
अार्टिकल publish करते समय उसमें linking अवश्य करें । seo friendly blog post के लिए linking बहुत महत्वपूर्ण है | Linking से आपके अन्य post को link juice मिलता है ।
Blog post में 2 प्रकार से Linking कर सकते हैं :-
1. Internal linking
Internal linking का अर्थ है अपने आर्टिकल में अपने खुद के Blog website के ही किसी अन्य आर्टिकल को link करना , internal linking कहलाता है ।
Internal linking से आर्टिकल का on page seo भी अच्छा हो जायेगा ।
Internal linking से एक फायदा यह भी होगा कि visitor एक आर्टिकल से दुसरे आर्टिकल पर जाएंगे , जिससे आपके Blog website का Bonus rate भी कम होगा और page views बढ़ेंगे ।
2. Outbound या External linking
इस शब्द में आप Amazon या flipcart जैसी बडी वेबसाइट से redmi note 7 की specifications का outbound link डाल सकते हो ।
ये external link आपके Article को रैंक करवाने में मदद करेगें । इससे आपके Blog की reputation बढती है |
12. Grammar mistakes सुधारें
- Post लिखते समय हम grammar पर ध्यान नहीं देते हैं , लेकिन Google सर्च इंजन post की Grammar को अच्छी तरह से note करता है , क्योंकि अगर किसी पोस्ट में Grammar mistakes होंगी तो user को पोस्ट को समझने में समस्या होगी ।
- Google अपने users को ध्यान में रखते हुए हि हमारी Blog post को Rank करता है ।
- इसीलिए post में grammar mistakes का विशेष ध्यान रखें । grammar mistakes आपके Article की Ranking को प्रभावित करती है ।
- पोस्ट की grammar check करने के लिए आप online tools या Apps का सहारा ले सकते हैं ।
- आप post की grammar check करने के लिए का Grammarly का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये एक प्रसिद्ध Tool और App है ।
13. अन्य Blog post का विश्लेषण करें
आप जिस भी Topic पर आर्टिकल या blog post लिख रहे हो । उससे जुडे कुछ articles पढे जो गुगल के पहले पेज पर रैक करें रहे है.
उनका बारिकी से विश्लेषण करें । उन articles को लिखने का तरिका कैसा है ? , कहाँ कहाँ किस चीज का इस्तेमाल किया गया है । वो देंखे उसके अनुसार अपना आर्टिकल लिखे ।
आर्टिकल पुरा लिखे जाने के बाद उसे एक बार जांच ले और फिर publish करें ।उनका बारिकी से विश्लेषण करें । उन articles को लिखने का तरिका कैसा है ? , कहाँ कहाँ किस चीज का इस्तेमाल किया गया है । वो देंखे उसके अनुसार अपना आर्टिकल लिखे ।
यहाँ तक आपका fully seo friendly article तैयार हो चुका है ।
Bonus Tip :- Article / Blog post publish होने के बाद इस Blog post के लिए Backlinks बनाये ।
Backlinks के कारण Post की Authority बढ़ जाएगी, जिससे blog post बहुत जल्दी Rank करेगी ।
Backlinks के कारण Post की Authority बढ़ जाएगी, जिससे blog post बहुत जल्दी Rank करेगी ।
👉 Back Links क्या है और कैसे बनाये ?
Back link SEO का हि एक पार्ट है , किसी एक web page से दुसरे web page के बीच के link को Backlink कहते है । High quality Backlinks आपके आर्टिकल की कम समय में रैक boost कर देते हैं ।
आर्टिकल के लिए जितने अधिक Quality backlinks होंगे उतना जल्दी और high rank पर आर्टिकल आ जाएगा ।
▪ Backlinks क्या है और Quality Backlinks कैसे बनाये ?
Seo friendly article / Blog post लिखना क्यों जरूरी है ?
Website पर Post लिखने के पिछे हमारा मुख्य उद्देश्य यही होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हमारी पोस्ट पहुंचे , जिससे हमें अच्छी Earnings हो और हमारी पोस्ट से ज्यादा से ज्यादा लोगों को information(जानकारी) मिले ।
Best Guide Forever 👉 SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें ?
इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि हम SEO friendly blog post लिखे । जब हमारा article seo friendly होगा तो सर्च इंजन में जल्दी और 1st page पर rank करेगा ।
Conclusion [ निष्कर्ष ]
Title | 55-60 character + 1 Focus keyword |
permalink | छोटा + Focus key... |
meta description | 155-160 character + 1 Focus keywords |
1 st पैराग्राफ | 1 Focus keyword |
Post length | 700+ words |
Media | use images, Graphics |
Headings | Use H2 , H3 |
post कैसे लिखे | पैराग्राफ में |
keyword density | 1% |
अगर आप इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुये article लिखते है तो आपका आर्टिकल proper seo friendly article article होगा और बहुत कम समय में रैंक कर जायेगा ।
▪ 100$ सिर्फ एक पोस्ट से | Blog के लिए
sponsorship कैसे प्राप्त करें ?
▪ 100$ सिर्फ एक पोस्ट से | Blog के लिए
sponsorship कैसे प्राप्त करें ?
दोस्तों अगर जानकारी पसन्द आई तो कमेंट करके जरुर बताये । blogging और SEO से जुडी इसी तरह की जानकारी के लिये हमें Telegram पर join करके msg किजीये ।
Blogging के साथ update रहने के लिए the blogging in hindi को विजिट करते रहे .
Blogging के साथ update रहने के लिए the blogging in hindi को विजिट करते रहे .
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteVery helpful information thanks for sharing & check out my blog for Blogging, AdSense, SEO, Related information- TechOnly99
ReplyDeleteThanks brother
DeleteNice article
ReplyDeleteVikash Ji,
ReplyDeletebahut hi badiya aur silsalewaare tarike se aapne vishay ko samjhaya hai !! Dhanywaad !!
धन्यवाद , सुर्या जी ।
Deleteउम्मीद करता हूँ कि आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहेगा ।
This post is very useful Visit Aprk Tech
ReplyDeleteThis post is very useful Visit Aprk Tech
ReplyDeleteHttps://hindiblogmafia.blogspot.com
ReplyDeleteTHAKS FOR SHARING THE INFORMATION
ReplyDeleteI prefer merely excellent resources - you will see these people in: Off-page SEO Backlink
ReplyDeletenice post
ReplyDeleteशुभम जी आपने seo friendly ब्लॉग लिखने और SEO सेटिंग की बहुत सरल भाषा मे पूरी जानकारी दे दी है।
ReplyDeleteThanks for sharing this article related post. Its helps for newbie. Listbark
ReplyDeletebahut he helpful post likhi hai apne sir ji keep sharing thanks.
ReplyDeletethere is no doubt how you researched hard to get these points on seo marketing, really appreciate the efforts you have put in!
ReplyDeletedigital marketing agency Vaughan