ब्लॉगर नये Bloggers के लिए एक Free और सबसे अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म है।
ये Blog post उन लोगों के लिए है जो अपने Blog पर palki 2 blogger template ( fully seo और AdSense friendly) लगाना चाहते हैं।
ब्लॉगर, costume blogger template को लगाने के लिए बहुत सारी सुविधाएँ प्रदान करता है।
अपने Blog पर costume template लगाकर आप Blog के design/ look को professional Blog/website जैसा बना सकते हैं ।
पिछले कुछ वर्षों से blogger platform के लिए बहुत सारे free blogger template internet पर आ चुके हैं, इसका श्रेय third-party टेम्प्लेट डेवलपर्स को जाता है।
इंटरनेट पर सैकड़ों free blogger templates हैं , लेकिन मैं आपको palki 2 free seo friendly blogger template देने वाला हूँ ।
साथ ही palki 2 blogger template के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ ।
यह blogger template पूरी तरह से free , SEO friendly और Responsive है । आप इन्हें customise कर सकते हैं, इसके लिए किसी अतिरिक्त कौशल की आवश्यकता नहीं है।
Palki 2 free seo friendly blogger template
Palki 2 template lightweight , SEO ready और Adsense ready एक free blogger template है ।
नये Bloggers के लिए यह template बहुत शानदार और फायदेमंद है ।
यह आपके Blog की speed और SEO को boost करता है । इसे आप Blogger के "Leyout" section में जाकर आसानी से customise कर सकते हैं ।
Palki 2 के free template में भी आपको बहुत सारे pro features मिलते हैं । जिनका उपयोग करने के बाद आपका Blog professional website के जैसा दिखने लगेगा ।
Palki 2 blogger template features
Testing Tool
Validator Pro Only
Easy Admin Panel
Drop down menu
Social Icons
Unlimited Colors
Ads Ready
Numbered Page
Navigation Breadcrumbs
Related Posts
Social Share Buttons
Google Comment
Search Box
Custom 404 Error page
Much more....
ये भी पढ़े
▪ Adsense approval tricks in hindi | सिर्फ 12
घंटे में Adsense approval
▪ SEO Friendly article कैसे लिखे , जो search
engine में Rank करें ?
▪on page seo क्या है और कैसे करें ?
Palki 2 Pro Features :
Remove Footer credits
One Time Payment
For Unlimited Domains
Lifetime Premium Support
No Encrypted Scripts
Lifetime Template Updates
And Much More......
Palki 2 blogger template
निष्कर्ष
Blogger के Blogs के लिए यह बहुत शानदार template है । इसे आपको अपने Blog पर जरुर लगाकर देखना चाहिए ।
Palki 2 template आपके Blog design की सभी जरुरतों को पुरी करता है ।
FAQ'S
ये कुछ सवाल है जो लोगों द्वारा palki 2 template के बारे में पूछे गए है ।
1. क्या palki 2 Blogger template Responsive है ?
हाँ, यह fully responsive blogger template है , जिसको आप किसी भी Device में open कर सकते हैं ।
यह template Device के अनुसार खुद को बदल लेता है । sreach engine में Rank करने के लिए Responsive और Mobile friendly blogger template बहुत जरूरी है ।
2. क्या Palki 2 template SEO optimised है ?
हाँ, यह पुरी तरह से SEO ready blogger template है । palki 2 template को SEO कि नजर से fully optimise किया गया हैं ।
इस template में आपको प्रत्येक पोस्ट के लिए breadcrumbs मिलता है जो SEO में मदद करता है ।
3. Palki 2 free है या paid ?
यह blogger template free और paid दोनों version में आता है । आप अपनी जरुरत के अनुसार free या paid version इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इस पोस्ट में आपने palki 2 free seo friendly blogger template के बारे में जाना , अगर आपका कोई सवाल है तो comment करके पूछ सकते हैं ।
Blogging updates और हमारे साथ जुड़ने के लिए हमें Telegram पर join करें । हम Telegram पर आपके सवालों के जल्दी जवाब देते हैं ।
No comments