इस पोस्ट में हम जानेगे podcast क्या है . और podcast से पैसे कैसे कमाएं. हम आपको बता दें कि podcasting का future india में सुनहरा होने वाला है ।
Content
1 . Podcast क्या है ?
2 . Podcast कैसे करते हैं?
3. Future of podcasting (podcasting का भविष्य)
4. Podcasting से पैसा कैसे कमाते है ?
जैसे जैसे internet user बढ़ रहे हैं वैसे वैसे सब कुछ online होता जा रहा है ।
internet पर बहुत सारे विकल्प मौजूद है जिससे आप famous हो सकते हो , पैसा कमा सकते हो ।
लेकिन इन सब में प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है । आपको एक उच्च स्तर पर जाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी ।
podcasting क्या है ?
"Podcast किसी content को ऑडियो में रिकॉर्ड करके social media और podcasting platforms पर upload/ share करना podcasting कहलाता है ।"जैसे :- blogging में हम किसी content को आर्टिकल लिखकर समझाते हैं , लोगों के साथ शेयर करते हैं ।
YouTube पर contant को video बनाकर समझाते है ।
उसी प्रकार podcasting में contact को audio में समझाते हैं ।
Podcast को आप खुद का रेडियो स्टेशन भी समझ सकते हैं ।
" किसी contant को ऑडियो में रिकॉर्ड करकेे share करना podcasting कहलाता है ।"
Podcasting कैसे करते हैं ?
Podcasting करने के लिए आपको जिस भी Topic के बारे में knowledge है , उस पर एक audio record करें और podcasting platforms पर share करें ।
> podbean
> speakers
> player.fm
> jio savan etc.
इसके अलावा , अगर आप एक blogger है और आपकी website WordPress पर है , तो आप podcasting plugin इस्तेमाल कर सकते हैं । इससे आप अपनी वेबसाइट पर भी podcasting कर सकते हैं ।
अगर आप अपने Blog पर podcasting करते हैं तो इससे आपके Blog का user engagement बढेगा और Bonus rate कम होगा ।
User engagement बढ़ने और Bonus rate कम होने से आपके Blog के SEO पर positive असर पड़ेगा.
अगर आप अभी podcasting शुरू करके अपनी audience बना लेते हो तो आने वाले समय में आपको बहुत फायदा होगा ।
वैसे भी लोग किसी चीज के बारे में पढ़ने से ज्यादा सुनना पसंद करते हैं और सुनने से समझ भी आसानी से आ जाती है । इससे समय की भी बचत होती है ।
> YouTube new update for India in Hindi
User engagement बढ़ने और Bonus rate कम होने से आपके Blog के SEO पर positive असर पड़ेगा.
Podcasting का future क्या होगा
आपके लिए एक बहुत शानदार मौका है podcast करके famous होने का और पैसा कमाने का , क्योंकि ये भारत अभी नया है सिर्फ कुछ ही लोगों ने इसे शुरू किया है ।अगर आप अभी podcasting शुरू करके अपनी audience बना लेते हो तो आने वाले समय में आपको बहुत फायदा होगा ।
वैसे भी लोग किसी चीज के बारे में पढ़ने से ज्यादा सुनना पसंद करते हैं और सुनने से समझ भी आसानी से आ जाती है । इससे समय की भी बचत होती है ।
Podcasting से पैसा कैसे कमाते है ?
Podcasting से पैसा कमाने के बहुत से विकल्प है लेकिन इस post में हम कुछ मुख्य विकल्पों के बारे में बताएँगे ।
पैसा कमाने से पहले आपको podcasting से अपनी audience ( followers) बनानी होती है । इस audience से आप unlimited पैसा कमा सकते हैं ।
• sponsorship
अगर आप podcasting से 1000 followers भी बना लेते हो तो किसी भी advertiser से आप 15$ -20$ ले सकते हो । आपको सिर्फ podcast में advertiser के Products की ads करनी है ।> YouTube new update for India in Hindi
> Paise kaise kamaye
इस audience को आप अपने खुद के Products भी बेच कर income कर सकते हैं ।
▪ सबसे महत्वपूर्ण है कि आपके podcast में ऑडियो clean and clear होना चाहिए. इसके लिए आपको अच्छी कम्पनी का mike इस्तेमाल करना चाहिए।
• Affiliate marketing
Podcasting से आप affiliate marketing भी कर सकते हैं ।
>> Affiliate marketing क्या है ?
अगर आप किसी कम्पनी का कोई product promote करके sell करते हैं तो वो कम्पनी आपको product sell करने का कमीशन देती है ।
अगर आप एक अच्छी audience बना लेते हैं तो अपनी audience को किसी products के बारे में सुझाव देकर, उसे बेच सकते हैं और Affiliate कमीशन कमा सकते हैं ।
आप अपने topic से related products के ही affiliate programme join करें ।
कुछ प्रसिद्ध affiliate programme: -
▪ clickbank
▪ digistore24
▪ amazon
▪ flipcart
• Make a brand
podcasting से आप अपना एक Brand बना सकते है । उस Brand से आप किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए podcasting audience को काम में ले सकते हैं ।इस audience को आप अपने खुद के Products भी बेच कर income कर सकते हैं ।
podcasting करते समय महत्वपूर्ण सावधानियाँ
▪ podcasting करते समय आपको ध्यान रखना होगा कि users आपके podcast से connect कर सके ।▪ सबसे महत्वपूर्ण है कि आपके podcast में ऑडियो clean and clear होना चाहिए. इसके लिए आपको अच्छी कम्पनी का mike इस्तेमाल करना चाहिए।
▪ हमारे अनुभव के आधार पर हम आपको Boya M1 mike खरिदने का सुझाव देते हैं । जो कि कम पैसों में बहुत अच्छा काम करता है.
▪आपको podcasting में main topic के साथ साथ कुछ interesting करना पड़ेगा । जिससे users आपके podcast को follow करना start कर दे ।
podcasting में जैसे जैसे आपके followers बढ़ते जायेगे वैसे आपका Brand, sponsorship के पैसे और fame बढ़ता जाएगा ।
podcasting आप किसी भी भाषा में कर सकते हैं । आप उस भाषा के लोगो को ध्यान मेंं रखते हुए podcasting करें ।
▪आपको podcasting में main topic के साथ साथ कुछ interesting करना पड़ेगा । जिससे users आपके podcast को follow करना start कर दे ।
podcasting में जैसे जैसे आपके followers बढ़ते जायेगे वैसे आपका Brand, sponsorship के पैसे और fame बढ़ता जाएगा ।
podcasting आप किसी भी भाषा में कर सकते हैं । आप उस भाषा के लोगो को ध्यान मेंं रखते हुए podcasting करें ।
हम सुविधा के लिए विडीयो दे रहे हैं जिसको देखकर आप podcasting के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको podcasting in hindi के बारे में जाानकारी पसंद आई ।
अगर अभी भी आपको कोई doubt है तो comment करके या telegram पर हमें joina करकेे पूछ सकते हैं ।
Internet से जुड़ी जानकारी हिन्दी में जानने के लिए विजिट करते रहे theblogginginhindi ।
धन्यवाद ।
Podcasting ka kaam hme kahan milega .actually I am a little bit confused .pls elaborate your article much more .
ReplyDeleteकीमती सुझाव के लिए आपका आभार । लेकिन शायद अभी तक कोई ऐसी वेबसाइट नहीं है जो आपको podcasting के लिए काम देती है । podcasting एक प्रकार से YouTube पर विडीयो डालकर पैसा कमाने और वेबसाइट पर contant लिखकर पैसा कमाने के समान ही लेकिन इसमें आपको contant audio recording में शेयर करना होता है । शेयर करने के लिए हमने आपको कुछ वेबसाइट के सुझाव दिया है ।
Delete