अगर आप एक वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं या किसी वेबसाइट को रिसर्च कर रहे हैं तो आपके मन में सवाल आता होगा , Domain name kya hai .
हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे domain kya hai और domain name से जुड़े सवाल सुलझाने वाले है ।
अब तक आपने internet पर बहुत सारी website देखी होगी, उनको visite किया होगा पर आपने कभी सोचा है " इन website का नाम किस आधार है और ये कैसे काम करती है? "
अगर आप एक website बनाने का सोच रहे हैं तो आपको एक domain name खरिदना होगा ।
हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है -
> Domain name क्या है ?
> Domain name कितने प्रकार के होते हैं ?
> Domain name कैसे काम करता है?
> Subdomain क्या है?
# 1. Domain name kya hai?
आसान शब्दों में बताये तो , Domain name किसी भी website का address होता है । किसी भी website तक पहुँचने के लिए हमें इस address की आवश्यकता होती है ।
जिस प्रकार हमारे किसी मित्र के घर का एक निश्चित address होता है, उस घर तक जाने के लिए हमें उस adsense की आवश्यकता होती है ।
उसी प्रकार किसी भी website पर जाने के लिए या किसी को हमारी website पर लाने के लिए एक निश्चित address की आवश्यकता होगी । इस address को हम इन्टरनेट की दुनिया में domain name कहते हैं ।
आसान शब्दों में समझें तो .... Domain name किसी भी website की पहचान होती है ।
जिस प्रकार अलग अलग व्यक्ति की पहचान अलग अलग नाम से होती है , उसी प्रकार प्रत्येक website की पहचान उसके Domaim name से होती है ।
Domaim name या DNS ( Domain name system) एक हि है ।
Domain name बहुत प्रकार के होते हैं । इनमें से .com domain सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है ।
Domain का नामकरण देश के आधार पर भी किया गया है जैसे .in - india
.us - us
.govt.in - Indian government
.us - us
.govt.in - Indian government
.com का नामकरण commercial कामों के आधार पर किया गया है ।
# 2. Domain name काम कैसे करता है ?
आप अच्छे से समझ गए होंगे कि domain name kya hai? । अब हम जानेगे ये domain name काम कैसे करता है?
Domain name खरिदने के बाद हम जरूरत पड़ती हैं Web hosting की । Web hosting के बिना Domain name बेकार है ।
Note :- "एक complete website बनाने के लिए Domain name को web Hosting से जोड़ना होगा ।"
Web hosting से जुड़ने के बाद ही Domain name अपना काम शुरू करता है ।
इसके साथ आपको ये जानना जरूरी है कि प्रत्येक वेबसाइट का डाटा एक सर्वर पर स्टोर ( host) रहता है । domain name उस सर्वर के IP address से connect होता है ।
Domain name इन्टरनेट के जाल में किसी न किसी IP address (internet protocol address) से जुडे होते हैं ।
प्रत्येक वेबसाइट की एक निश्चित IP address होता है जिससे domain जुड़ा हुआ रहता । जब भी हम browser में किसी domain को सर्च करते हैं तो browser उस domain की ip address के द्वारा हमें वेबसाइट तक पहुँचा देगा ।
अगर आपको किसी वेबसाइट की IP याद है तो आप सीधे उस वेबसाइट पर जा सकते हो । लेकिन हमारे लिए इतनी सारी वेबसाइट की ip याद रखना मुश्किल है इसलिए Domain name system को डवलप किया गया ।
आसान शब्दों में समझा जाए तो, " जब भी आप किसी browser में domain name को सर्च करते हैं तो IP address के द्वारा आप उस सर्वर (web hosting) तक पहुंच जाते हैं। जहाँ उस वेबसाइट का डाटा स्टोर है और यहाँ आप उस वेबसाइट पर मौजूद कंटेन्ट देख सकते हैं ।"
# 3. Sub domain kya hai ?
main domain का ही एक हिस्सा होता है sub domain ।
आप ऐसा समझ सकते हैं कि " किसी main domain को sub domain के द्वारा category/tools के अनुसार अलग अलग बाँटा जा सकता है ।
जैसे कोई website है www.xyz.com (main domain)
>>>> Blog.xyz.com
>>>> SEO.xyz.com
यहाँ पर xyz.com वेबसाइट के subdomain Blog and SEO है । जो इस website के tools है ।
Sub domain फ्री होते है इसका आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता ।
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि Domain name kya haiसे जुड़ी जानकारी आप अच्छे से समझ गए होंगे ।
अगर अभी भी आपको कोई doubt है तो आप हमें comment करके पुछ सकते है या मुझे Telegram पर message करें ।
अगर आपको हमारे द्वारा दी जा रही जानकारी पसंद आ रही है तो हमें support करें और हमारे साथ जुड़े रहे । हम आपको ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी देते रहेंगे ।
धन्यवाद ।
No comments