दोस्तों बहुत दिनों बाद YouTube का new update आ गया है । ये YouTube update monetization के बारे में है । तो चलिये थोड़ा विस्तार से जानते हैं ।
YouTube के नये update के अनुसार अगर आपके 100, 400 ,800 genuine subscribers है और views कम आते हैं फिर भी आप अच्छी कमाई कर सकते है ।
दोस्तों जैसा कि आपको पता है india में YouTube के user jio आने के बाद बहुत तेजी से बढ़े हैं ।
इसके साथ ही YouTube creator भी बहुत तेजी से बढ़े हैं और सभी creator YouTube के द्वारा अपनी प्रतिभा देश विदेश तक दिखा रहे हैं ।
YouTube के जरिए बहुत creators ने fame और पै. $ कमाया है ।
इसी fame और $ को देखकर नये लोग YouTube से जुड़कर बहुत कम समय में ये सब कुछ पाना चाहते हैं ।
इसके लिए वो shortcut अपनाते है , जिससे YouTube पर fake और bed contant बढ़ गया था ।
इससे छुटकारा पाने के लिए YouTube strict होता जा रहा है और नये नये updates दे रहा है ।
साथ ही YouTube team अच्छे creators को आगे लाने की कोशिश कर रहे हैं ।
ये भी पढ़ेे
▪ YouTube सेे जीवनभर पैसा कैसे कमाते है ?
हम बताते हैं कैसे , YouTube ने कुछ समय पहले subscribe के पास एक और बटन join का दिया था । जिससे join करने वाले viewer को 159/- रूपये/ per month के देने पड़ते है, और ये पैसा आपको मिल जाता था ।
पर इससे viewer को कुछ खास फायदा नहीं मिलता था सिर्फ chat कुछ 2, 4 option मिलते थे । इसलिए बहुत कम लोग इस join टुल का इस्तेमाल करते थे ।
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा , अगर आपके 100 genuine viewer है तो आपको प्रत्येक महीने 1590/- रूपये मिलेंगे क्योंकि अब आप join किये हुए लोगों के लिए YouTube पर अलग से video डाल सकते हो ।
YouTube new update से फायदा किसे होगा?
अगर आप education video , training video बनाते हो तो आपको बहुत फायदा होने वाला है क्योंकि आप अपने join किये हुए लोगों के लिए अलग से video डाल सकते हो जो सिर्फ वही लोग देख पायेगे ।एक intro video बनाकर आप अपने viewer को बताये कि join करने पर आपको अलग से video मिलेंगे ।
अगर 100 viewer आपके चैनल को join करते है तो आपको प्रत्येक महीने 1590/- रूपये मिलें गे । monetization की कोई चिंता नही ।
अगर आप एक successful YouTuber बनना चाहते हैं तो हफ्ते में 2 video अवश्य डाले । इसके साथ content पर focus करें ।
उम्मीद करते हैं कि दि गई जानकारी आपको पसंद आई , अगर आपका कोई सवाल है तो कमेट करके पुछे ।
इसी तरह की जानकारी हिन्दी में जानने के लिए विजिट करते रहे theblogginginhindi को ।
No comments