अगर आप web hosting खरीदने के बारे मे सोच रहे हैं या ये सोच रहे हैं कि web hosting क्या है ? और bloggers के लिए best web hosting कोनसी है ?
इस article में आपको web hosting से जुड़ी प्रत्येक जानकारी आसान तरीके से समझाई जायेगी ।
Content
- web hosting क्या है ?
- web hosting कितने प्रकार की होती है ?
- कोनसी web hosting सबसे अच्छी है ?
- आपकि website की category या niche के लिए कोनसी web hosting सही रहेगी ।
- अगर आप एक नये blogger है तो कोनसी web hosting सही रहेगी ।
- web hosting , SEO में कैसे help करती है ।
- सस्ते और मंहगी web hosting में क्या अंतर है ।
- web hosting खरीदते समय क्या क्या सावधानी बरतें ।
- best web hosting for bloggers in hindi
web hosting क्या है
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, web hosting यानी web(website) को host करने वाला [ website का संचालन करने वाला ] ।Web hosting एक सर्वर होता है , जो आपकी website के data को internet पर store रखता है ।
आपने website तो बना ली पर उस website पर article, images , videos कुछ भी upload करने के लिए internet पर आपको एक store की आवश्यकता होगी । ये web hosting आपको वही Store उपलब्ध करवाती है ।
आसान शब्दों में समझे तो , जिस प्रकार एक कम्प्यूटर के data ( images, songs , video , documents) को store रखने के लिए hard disk की आवश्यकता होती है ।
hard disk के बीना कम्प्यूटर नहीं चल सकता उसी
एक website के data store और website को अच्छी तरह से चलाने के लिए web hosting की आवश्यकता होती है ।
Web hosting काम कैसे करती है
अगर आपने website बना ली है, या बनाने का सोच रहे हैं ।तो आपको domain name के बारे में पता ही होगा ।किसी भी website को बनाने के लिए Domain name की आवश्यकता होती है । ये Domain name आपकी website की पहचान होता है ।
domain name खरीदने के बाद हमे इसे web hosting से जोड़ना होगा । अगर आपने अभी तक Domain name नहीं खरीदा है तो आप यहाँ से खरीद सकते हैं ।
blue host in india पर बहुत अच्छा offer मिल रहा है सस्ते web hosting के साथ एक domain name free buy now
आप अलग से domain name खरीदने जायेगे तो सिर्फ domain name कम से कम 800+ /-RS [ .com ] का मिलेगा , web hosting का पैसा अलग से देना होगा ।
domain name को web hosting से जोड़ने के लिए DNS की आवश्यकता होती है जो web hosting आपको देती है । अलग अलग website के लिए DNS अलग अलग होंगे ।
जब भी कोई युजर अपने BROWSER [ CHROME , Firefox, uc etc] में आपकी website(domain name) सर्च करता है, तो internet DNS (जिसके माध्यम से domain name और web hosting जुड़े है) के माध्यम से web server यानी आपकी web hosting तक पहुंचा देता है ।
जहाँ पर आपकी website का डाटा store है जैसे images , article, video , address etc. फिर ये डाटा युजर को अपने computer या mobile screen पर दिखाई देता है । ये पुरी प्रक्रिया कुछ सेकंड में होती है ।
अगर आप एक ब्लाॅगर है तो web hosting की बहुत बड़ी कम्पनी blue host in india की ये cheap and best web hosting आपके लिए सबसे बेस्ट है ।
ये blue host web hosting best क्यों है
- सस्ती (only 275/- rs )
- 1 domain name free ( its pries on other website minimum 199/-)
- SSL certificate free ( अलग से लेने पर कम से कम 669/- rs का मिलेगा)
- 1 click में WordPress install ( blogging के लिये WordPress सबसे बड़ा प्लेटफार्म)
- 30 days money back guarantee (अगर आप web hosting से संतुष्ट नहीं होते हो तो 30 days के अन्दर cancel करके पुरा पैसा वापस)
- 24×7 hour support
ये भी पढ़े
▪ Best 3 web hosting for bloggers in hindi
web hosting के प्रकार / types of web hosting
हमने जाना web hosting क्या है/ what is web hosting ।अब हम जानेंगे web hosting के प्रकार/ types of web hosting । वैसे तो web hosting के बहुत सारे प्रकार है , लेकिन 4 प्रकार मुख्य है जिनके बारे में बात करेंगे ।
- Shared web hosting
- Dedicated server hosting
- VPS [ Virtual Private Service]
- Cloud web hosting
1. Shared web hosting
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है ये web hosting shareable होती है , मतलब इस hosting को आपके अलावा और लोगों के साथ share किया जाता है ।Shared web hosting में आपकी website के साथ कुछ अन्य Websites को एक हि web server पर host किया जाता है ।
सीधी सी बात, एक हि web hosting में बहुत सारी websites का डाटा स्टोर रहता है ।
》फायदा :-
- web hosting कम पैसों में मिल जाती है ।
- अगर आप नये हो इस field में कुछ सिखना चाहते हो तो कम पैसों में अच्छा अनुभव मिल जाता है |
- आपकी web hosting से hosted किसी भी एक website पर भी traffic बढ़ जाता है, तो बाकी सभी Websites की स्पीड धीमी हो जाती है जिसका SEO पर negative असर पड़ता हैं ।
- किसी भी कम्पनी वाले Costumers support पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं ।
- Technical problems अधिक रहती है ।
- Privacy and security कम होती है ।
2. Dedicated server hosting
- Dedicated web hosting के server सिर्फ आपकी website का डाटा स्टोर रहता है।
- यह सर्वर बहुत तेज होता है जिससे website की स्पीड भी बहुत fast होती है ।
- dedicated web hosting के उस सर्वर पर सिर्फ आपका अधिकार होता है , वह आपके नियंत्रण में होता है ।
- यह web hosting तब खरीदी जाती है जब आपकी website पर बहुत ज्यादा traffic हो ।
- यह web hosting बहुत मंहगी होती है क्योंकि पुरा सर्वर का पैसा आपको देना होता है ।
- बड़ी बड़ी e - commerce website जैसे amazon, flip cart , snap deal , Facebook etc. इसी web server का इस्तेमाल करती हैं ।
- इस web server की security and privacy बहुत high होती है ।
अगर आप एक ब्लागर है तो ये web hosting आपके लिए नहीं है , क्योंकि यह बहुत मंहगी है और किसी ब्लाग पर इतना high level का traffic नहीं होता है ।
3. Virtual Private Service [ VPS ]
- VPS web hosting में एक सम्पूर्ण server को अलग अलग भागों में बाँटा जाता है ।
- आपकी website के लिए जो भाग आपको प्रदान किया जाता है , उस पर सिर्फ आपका अधिकार होता है । इस भाग में सिर्फ आपकी website का डाटा स्टोर रहता है ।
- जिससे सर्वर पर उपस्थित अन्य Websites का आपकी website पर कोई असर नहीं होता ।
- shared web hosting की तरह एक ही सर्वर में बहुत सारी websites को नही डाला जाता है ।
- इससे आपकी website की स्पीड भी अच्छी होती है, और उसे mange करना भी आसान होता है ।
- ये shared web hosting से मंहगी होती है, लेकिन dedicated web hosting से सस्ती ।
- अगर आपका blog website है और उस पर अच्छा खासा traffic है तो आप इस web hosting का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
- इस सर्वर पर आपकी website को best security and privacy मिलती है ।
- web hosting कम्पनी के द्वारा इस web hosting में अच्छा support दिया जाता है ।
यह web hosting एक hotel की तरह ही है , जिसमें आपको अलग से room मिलता है ।
उस के सभी संसाधनों पर आपका अधिकार होता है , आप जो चाहें कर सकते हैं ( hotel की term & conditions को follow करते हुए )
4. What is Cloud web hosting in hindi
Cloud web hosting web servers का एक ग्रुप या समुह होती है ।आसान शब्दों में बोले तो बहुत सारे web servers मिलकर एक web hosting develop करते हैं , जिसके द्वारा किसी website को host किया जाता है ।
इतने सारे web servers के मिलने से एक servers का एक cloud बन जाता है, इसलिए इसे cloud web hosting कहते हैं । इस cloud पर आपकी website का डाटा स्टोर रहता है ।
इससे फायदा ये होगा कि दुनिया में कहीं से भी कोई युजर आपकी website सर्च कर रहा है , तो उसके सबसे नजदीक सर्वर से आपकी website से result उसके पास पहुंच जायेगा । इस कारण website की स्पीड बहुत बढ़ जाती है ।
》 फायदा
- full secure है ।
- website की स्पीड बहुत बढ़ जाती है ।
- technical problems नहीं आती ।
- unlimited visitors को manage कर सकते हो ।
- बहुत मंहगी होती है ।
- root access की service नहीं मिलती ।
Operating system के आधार पर web hosting के प्रकार
Operating system के आधार पर web hosting 2 प्रकार की होती है | वैसे तो दोनों में कोई ज्यादा अन्तर नही है ।- Linux web hosting
- Windows web hosting
1. Linux web hosting for bloggers in India
Linux web hosting एक open source operating system है । इसलिए इसमें किसी प्रकार के licence की आवश्यकता नहीं होती ।Linux web hosting , Windows web hosting से सस्ती होती हैं । साथ ही इसमें features भी Windows web hosting से ज्यादा मिलते हैं ।
2. Windows web hosting
Windows web hosting मंहगी होती है । इसमें licence की आवश्यकता होती है । ये open source operating system नही है इसीलिए Linux web hosting से ज्यादा secure होती है ।वैसे दोनों ही सर्वर बहुत अच्छे होते हैं । ज्यादातर blog and website आपको Linux के web server पर ही मिलेगी ।
cheap and best web hosting for bloggers खरीदते समय क्या क्या सावधानी बरतें
बहुत सारे लोग web hosting खरीदते समय ज्यादा सस्ती web hosting के चक्कर में बेकार web hosting खरीद लेते हैं | जिसकी वजह से बार बार परेशानी का सामना करना पड़ता है ।हम आपको कुछ टिप्स और बातें बता रहे हैं जिनका आपको web hosting खरीदते समय ध्यान रखना है ।
1. Storage
जिस प्रकार किसी mobile या कम्प्यूटर में ROM होती है। उसी प्रकार web hosting में भी storage होती है । आप website पर जो भी images, videos , article upload करते हो , वो web hosting की storage में स्टोर होती है ।Web hosting खरीदते समय आपको इसी बात का ध्यान रखना होगा , कि उस web hosting में आपको storage कितनी मिलेगी ।
अगर आप images और videos ज्यादा upload करने वाले हो तो unlimited storage वाली web hosting buy करना चाहिए ।
👉 Unlimited storage वाली cheap and best web hosting in India
2. Bandwidth
bandwidth का अर्थ होता है कि कितने लोग 1 sec. में आपकी website को access कर सकते है । अगर आपकी website का bandwidth कम है और visitor ज्यादा आ रहे है, तो आपकी website डाउन चली जायेगी ।इसलिए अगर आप ज्यादा visitor वाली website बना रहे हो , तो unlimited bandwidth वाली web hosting buy करें ।
3. up time
Website जितने time internet पर online/ available रहती है । उसे website का up time कहते हैं । जब आपकी website internet से offline हो जाती है तो इसे website का out time कहते हैं ।Out time में कोई भी visitor आपकी website को access नही कर पाता है । यही वजह है कि कई बार हम किसी website को बार बार खोलने की कोशिश करते हैं , फिर भी वो open नहीं होती errors आते हैं ।
आज के समय लगभग सभी कम्पनी 99% up time देने की गारंटी देती है ।
4. costumer service
सबसे महत्वपूर्ण है कि आपका hoisting provider अच्छी costumer service देता हो । ताकि आपको जब भी कोई problem आये तो आपको support करें ।सभी कम्पनी 24×7 costumer service देने का वादा करती है पर कुछ दे पाती हैं कुछ नही। हमारे अनुभव के आधार पर blue host web hosting कम्पनी की costumer service सबसे बेस्ट है ।
web hosting कोनसी कम्पनी से खरीदे
ऊपर के article में हमने cheap and best web hosting for bloggers in hindi के बारे में बात की । एक best web hosting के लिए क्या क्या जरूरी है हमने वो भी आपको बताया ।आप कोई भी web hosting खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान अवश्य रखें । सभी web hosting कम्पनी की service देखकर, आपस मे तुलना करके best web hosting buy करें ।
हमारे अनुभव के आधार पर जो web hosting इन सभी पैमानो पर खरी उतरती है वो है - blue host in india ... check and buy

हमने बहुत कम और सरल शब्दों में web hosting kya hai aur kha SE kharide समझाने की कोशिश की ।
अगर फिर भी आपको कुछ समझ नहीं आया , अगर आपका कोई सवाल है तो हमें comment या Telegram पर message करें हम आपकी पुरी सहायता करेंगे ।
ये भी पढ़े
▪ SEO क्या है ? SEO कैसे करते हैं ?
FaQs
Hosting kaise kharide
Hosting खरीदना बहुत आसान है पर कोनसी hosting खरीदना है ।वो बहुत मुश्किल क्योंकि इसके लिए आपको कुछ research करनी चाहिए ।
आपकी website के लिए कोनसी hosting सही रहेगी । ऊपर हमने वो सब बताया है जो एक best web hosting में होना चाहिए ।
FaQs
Hosting kaise kharide
Hosting खरीदना बहुत आसान है पर कोनसी hosting खरीदना है ।वो बहुत मुश्किल क्योंकि इसके लिए आपको कुछ research करनी चाहिए ।
आपकी website के लिए कोनसी hosting सही रहेगी । ऊपर हमने वो सब बताया है जो एक best web hosting में होना चाहिए ।
free web hosting in India
अगर हम free web hosting in India की बात करें तो , सिर्फ blogger ही एक ऐसा प्लेटफार्म है । जो free web hosting देता है ।
पर इसमें आप WordPress install नही कर सकते हैं और ना ही plugins इस्तेमाल कर सकते हैं । free की web hosting है, इसलिए इसमें ज्यादा features भी नहीं मिलते ।
अगर web hosting के बारे में आपका कोई सवाल है तो हमें comment में या मुझे Telegram पर message करें ।
इसी तरह की blogging से जुड़ी प्रत्येक जानकारी के लिए visit करते रहिए....theblogginginhindi को ।
Very nice article sir
ReplyDeleteI appreciate everything you have added to my knowledge base.Admiring the time and effort you put into your blog and detailed information you offer.Thanks. edge hosting
ReplyDeleteI am happy to find your distinguished way of writing the post. Now you make it easy for me to understand and implement the concept. Thank you for the post. offshore hosting provider
ReplyDelete